WhatsApp’s New Amazing Feature for Chat Privacy for Couples
इन दिनों व्हाट्सप्प कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगा है , और सबसे अलग दिखने में अपनी पहचान बनाई है। जैसे की आप को पता है।
मेटा सम्बन्धी व्हाट्सअप नई अपडेट लाता रहता है , हालही में व्हाट्सप्प ने एक बहुत बढ़िया अपडेट निकाला है, जो की प्रेमी जोड़ो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
व्हाट्सप्प के इस अपडेट में Chat लॉक का फीचर दिया गया है , जिसमे यूजर अब अपनी चहेती Chat को लॉक कर सकता है फिंगरप्रिंट या पैटर्न के साथ। मतलब की अब आपको पुरे व्हाट्सप्प पर लॉक लगाने की जरुरत नहीं हैं।
इसके लिए अब बस आपको सिर्फ उस Chat को लॉक करना है जिसको आप सबको दिखाना नहीं चाहते है , इसका मतलब ये की , अब आपको अपना फ़ोन और व्हाट्सप्प ओपन करके किसी को देने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
आपको ये उपदटेस कैसा लगा , जरूर बताना
आइये अब जानते है इस फीचर का यूज़ कैसे करना है-
१. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प ओपन करना है
२. फिर आपको उस Chat को ओपन करना है जिसको आप लॉक करना चाहते है
३. इसके बाद आपको उस Chat की प्रोफाइल पर जाना है और नीचे स्लाइड करना है
५. Chat लॉक पर क्लिक करने के बाद फिगरप्रिंट या पैटर्न सेटअप करने का ऑप्शन आएगा।
अगर आपने पहले से फिंगरप्रिंट सेटअप करके रखा है तब बस आप अपनी फिंगर से वेरीफाई Chat लॉक फीचर को उस Chat के लिए इनेबल कर सकते है।
अब उस चैट को वापस से अन्लाक करने के लिए अपने व्हाट्सप्प chats को नीचे की ओर स्लाईड करे
आपकी लॉक की हुई चैट दिखने लगेगी फिर उस पर क्लिक करके अन्लाक कर सकते हैं।